प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को कर्नाटक (Karnatak) में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुंल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग भारतीय लोकतंत्र (Indian Democracy) को लेकर लंदन (London) में सवाल उठाते हैं लेकिन शायद उन्हें ये नहीं पता कि दुनिया की कोई भी ताकत भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों को नुकसान नहीं पहुंचा सकती.
पीएम बोले कि भारत के लोकतंत्र की जड़ें हमारे सदियों के इतिहास से सींची गई हैं. पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ही कर्नाटक के हर जिले, हर गांव और कस्बे का के पूर्ण विकास के लिए पूरी तरह समर्पित है.