कृषि कानून रद्द होने के बाद पहली बार PM मोदी आज पंजाब के फिरोजपुर में एक रैली करने जा रहे हैं. अपने इस प्रोग्राम में पीएम राज्य में 42,750 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत के कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. जिसमें वो दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे, अमृतसर-ऊना खंड को फोर लेन में बदलने, मुकेरियां-तलवाड़ा नई बड़ी रेलवे लाइन, फिरोजपुर में पीजीआई सैटेलाइट केंद्र और कपूरथला व होशियारपुर में दो नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना संबंधी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
हालांकि, पीएम के इस प्रोग्राम के खिलाफ कई किसान संगठनों ने विरोध का ऐलान किया है. जिसके मद्देनजर पीएम मोदी की सुरक्षा में पंजाब पुलिस के करीब 10 हजार जवान तैनात किए गए हैं. इसके अलावा फिरोजपुर के चप्पे-चप्पे पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की भी तैनाती की गई है. वहीं पूरे इलाके में नजर बनाए रखने के लिए सीसीटीवी लगाए गए हैं.
खबरों के मुताबिक, किसान संगठनों की अलग- अलग रास्तों पर बैठकर विरोध-प्रदर्शन करने की प्लानिंग है. तो वहीं फिरोजपुर मोगा रोड और फ़िरोज़पुर-फाजिल्का रोड समेत कई रास्तों को जाम कर रखा है. बता दें कि, कोरोना के बढ़ते कहर के बीच बीजेपी इसे पंजाब की पहली सबसे बड़ी रैली बता रही है. जिसमें लाखों की संख्या में लोगों के आने का दावा किया जा रहा है.