गुजरात दौर के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार शाम अहमदाबाद में एक रोड शो निकाला. राजभवन से होकर यह रैली सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम पहुंची. अहमदाबाद में पीएम ने खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मेरे सामने युवा जोश का ये सागर, ये उमंग, ये उत्साह की लहरें बता रही हैं कि गुजरात का नौजवान आसमान छूने को तैयार है. ये न केवल खेलों का महाकुंभ है बल्कि ये गुजरात की युवा शक्ति का भी महाकुंभ है.
उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ से निकलने वाले युवा ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, ऐशियन गेम्स समेत कई ग्लोबल खेलों में आज देश और गुजरात के युवा अपने जलवे बिखेरे रहे हैं. ऐसी ही प्रतिभाएं आपके ही बीच से इस महाकुंभ से निकलने वाली हैं. PM ने कहा कि राजनीति की तरह खेल जगत में भी भाई-भतीजावाद हावी था यानी खिलाड़ियों के चयन में पारदर्शिता की कमी भी एक बड़ा फैक्टर थी. खिलाड़ियों की सारी प्रतिभा परेशानियों से जूझने में ही निकल जाती थी. उस भंवर से निकलकर भारत के युवा आज आकाश छू रहे हैं. गोल्ड और सिल्वर की चमक देश के आत्मविश्वास को चमका रही है.
ये भी पढ़ें: Top 10 : हार से कांग्रेस में भूचाल, EVM पर अखिलेश ने SC से क्यों लगाई गुहार,देखें मुख्य सुर्खियां