प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में कहा, "कांग्रेस जन्म से ही दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों की सबसे बड़ी विरोधी रही है... कभी-कभी मेरे मन में सवाल आता है कि अगर बाबा साहब नहीं होते तो क्या एससी/एसटी को आरक्षण नहीं मिलता."
पीएम मोदी बोले कि, नेहरू जी ने जो कहा वो कांग्रेस के लिए हमेशा से पत्थर की लकीर होता है... दिखावे के लिए आप कुछ भी कहें, लेकिन आपकी सोच ऐसे कई उदाहरणों से सिद्ध होती है, कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के SC/ST, OBC को सात दशकों तक उनके अधिकारों से वंचित रखा."
पीएम मोदी ने कहा कि, "नेहरू जी कहते थे कि अगर SC/ST, OBC को नौकरी में आरक्षण मिला तो सरकारी कामकाज का स्तर गिर जाएगा, आज जो ये आंकड़े गिनाते हैं, उसका मूल यही है... अगर उस समय सरकार में भर्ती हुई होती, तो वो प्रमोशन के बाद आगे बढ़ते और आज यहां पहुंचते."
PM Modi in Rajya Sabha: पीएम मोदी ने आरक्षण के खिलाफ पढ़ी नेहरू की लिखी चिट्ठी, कांग्रेस पर कसा तंज