प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को कर्नाटक (Karnataka) में 10 लेन के बेंगलुरू-मैसूर एक्सप्रेसवे (Bengaluru-Mysuru Highway) का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद पीएम (PM Narendra Modi ) ने एक रैली को संबोधित किया जिसमें उन्होंने कांग्रेस (Congress) को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जमकर आड़े हाथों लिया.
पीएम ने कहा कि 2014 से पहले केंद्र की सत्ता पर कांग्रेस काबिज थी और उस दौरान उन्होंने गरीब को बर्बाद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में गरीब के विकास के हजारों करोड़ों रुपयों को लूटा गया. पीएम बोले कि कांग्रेस मोदी की कब्र खोदने का सपना देख रही है जबकि मोदी एक्सप्रेसवे बनाकर गरीबों का जीवन आसान बनाने का काम कर रहे हैं.