एनडीए सरकार (NDA Government) के 8 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने गुजरात (Gujarat) के राजकोट में कहा कि 8 साल में हमारी सरकार ने कोई ऐसा काम नहीं किया है, जिससे जनता को सिर झुकाना पड़े. 6 करोड़ परिवारों को नल से जल दिया है. गरीबों की गरिमा सुनिश्चित की गई है. 3 करोड़ से ज्यादा गरीबों को घर दिए गए हैं. किसानों के खाते में सीधे पैसा जमा किए गए हैं. आपने मुझे जो संस्कार और शिक्षा दी, समाज के लिए जीने की बातें सिखाई, उसकी की बदौलत मैंने मातृभूमि की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी.
'ना भ्रष्टाचार की गुंजाइश, ना भाई-भतीजावाद'
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, 'जब हर नागरिक तक सुविधाएं पहुंचाने का लक्ष्य होता है तो भेदभाव भी खत्म होता है, भ्रष्टाचार की गुंजाइश भी नहीं रहती, ना भाई-भतीजावाद रहता है ना जात-पात का भेद रहता है. इसलिए हमारी सरकार मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं को नागरिकों तक पहुंचाने में जी जान से जुटी हुई है.'
'खाने-पीने की समस्या हुई तो अन्न भंडार खोल दिए'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजकोट के एटकोट में के.डी.पी. मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल (Multispecialty Hospital) का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस मौके पर कोरोना काल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि महामारी में जब गरीबों के सामने खाने-पीने की समस्या हुई, तो हमने देश के अन्न भंडार खोल दिए. हमारी माताएं-बहनें सम्मान से जी सके इसके लिए हमने उनके जन धन बैंक खाते में सीधे पैसे जमा किए. हमने मुफ्त गैस सिलेंडरों की भी व्यवस्था की ताकि गरीब के घर की रसोई हमेशा चलती रहे.