प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केरल में जनसभा को संबोधित किया. तिरुवनंतपुरम में पीएम मोदी ने कहा,"2019 में केरल में भाजपा को लेकर जो आशा जगी थी वह 2024 में विश्वास में बदलती नजर आ रही है... 2019 में केरल ने भाजपा को डबल डिजिट में वोट दिया था, 2024 में केरल डबल डिजिट में सीट देने का मन बना रहा है."
पीएम मोदी ने कहा, "2019 में देश नारा दे रहा था- 'फिर एक बार मोदी सरकार', 2024 में हर कोई कह रहा है- 'अबकी बार 400 पार'...". पीएम मोदी बोले, भाजपा ने कभी केरल या देश के किसी राज्य को वोट के चश्मे से नहीं देखा, जब भाजपा यहां कमजोर थी तब भी हमने केरल को मजबूत बनाने के लिए काम किया... गल्फ के देशों में रहने वाले साथियों ने अभी हाल में अनुभव किया है कि पहले के भारत और आज के भारत में कितना फर्क है."
पीएम मोदी ने कहा, "केरल की राज्य सरकार के लगातार असहयोग के बावजूद केरल भारत सरकार की प्राथमिकता पर रहा है, भारत सरकार ने ही तय किया है कि केंद्र सरकार की सारी नौकिरियों की परीक्षाएं मलयालम समेत सभी स्थानीय भाषाओं में कराई जाए."
S Jaishankar On Canada: कनाडा में भारतीय राजनयिकों को "धमकी दी गई, डराया गया": एस जयशंकर