पीएम मोदी(Narendra Modi) ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देते हुए कांग्रेस(Congress) पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 आजादी के बाद सबसे अधिक घोटालों (Scam) का दशक रहा. वहीं 10 साल कश्मीर से कन्याकुमारी, भारत के हर कोने में आतंकी हमले होते रहे. यही सूचना चलती रही कि अनजानी चीज को हाथ मत लगाना. 10 साल में कश्मीर से नॉर्थ ईस्ट तक हिंसा ही हिंसा. ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भारत की आवाज इतनी कमजोर थी कि दुनिया सुनने को तैयार नहीं थी. इनकी निराशा का कारण ये भी है कि आज जब देश के 140 करोड़ लोगों को सामर्थ्य खिल रहा है. 4 से 14 तक इन्होंने वो अवसर गंवा दिया और हर मौके को मुसीबत में पलट दिया.
ये भी पढ़ें-PM Modi Speech: 'ED ने सभी विपक्षियों को एक साथ ला दिया', लोकसभा में बोले पीएम मोदी