प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) गुरुवार को राज्यभा (Rajya Sabha) में विपक्षी दलों के आरोपों का जवाब दिया. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हमारे पर आरोप लगते हैं कि हम राज्य सरकार को परेशान कर रहे हैं. लेकिन इतिहास उठा कर देख लीजिए कि वे कौन सी पार्टी थी जिन्होंने अनुच्छेद 356 ( Article 356) का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया. इन्होंने कुल 90 बार चुनी हुई सरकारों को गिरा दिया. इसमें से सिर्फ इंदिरा गांधी ने आर्टिकल 356 का 50 बार उपयोग किया.
ये भी पढ़ें-Delhi Mayor Election: '13 या 14 फरवरी को बुलाएं MCD की बैठक', केजरीवाल सरकार ने LG को फिर भेजा प्रस्ताव
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि केरल में जो लोग इनके साथ खडे़ हैं. वो सुन लीजिए कि राज्य में वामपंथी सरकार चुनी गई थी, जिसे पंडित नेहरू पसंद नहीं करते थे. कुछ ही समय बाद चुनी हुई पहली सरकार को घर भेज दिया गया. डीएमके के दोस्तों सुन लो कि तमिनलाडु में एमजीआर और करुणानिधि की सरकार को भी कांग्रेस ने ही बर्खास्त कर दिया. एमजीआर की आत्मा देखती होगी कि आप कहां खड़े हो.