PM Modi Speech: पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में भाषण (Narendra Modi Rajya Sabha Speech) देते समय गांधी परिवार (Gandhi family ) पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि उनकी पीढ़ियों के लोग नेहरू सरनेम (Nehru surname) क्यों नहीं रखते, क्या शर्म है? पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर परिवारवाद (narendra modi familyism on congress) का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि एक परिवार के नाम पर ही 600 योजनाएं थीं.
PM Modi Speech: 'पहले विशेष जाति और गांव वालों को लाभ मिलता था, अब भेद खत्म', PM का कांग्रेस पर वार
नेहरू का नाम न लेने पर आहत हो जाते हैं कुछ लोग. फिर भी मेरा यह सवाल है कि उनकी पीढ़ियों के लोग नेहरू सरनेम क्यों नहीं रखते, क्या शर्म है. देश के पहले पीएम रहे हैं. हम तो उनका नाम लेंगे ही, लेकिन उनकी ही पीढ़ियां नेहरू सरनेम क्यों नहीं रखती हैं