Sidhu On PM Security: सुरक्षा कारणों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की फिरोजपुर रैली रद्द होने पर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने तंज कसा है. पंजाब कांग्रेस के मुखिया सिद्धू ने कहा है कि फिरोजपुर की रैली में कुर्सियां खाली थीं. ध्यान भटकाने के लिए सुरक्षा का मुद्दा उठाया जा रहा है.
बता दें बुधवार को बठिंडा एयरपोर्ट पर उतरने के बाद प्रधानमंत्री मोदी सड़क के रास्ते फिरोजपुर के लिए रवाना हुए थे. लेकिन PM मोदी का काफिला 15-20 मिनट तक फ्लाइओवर में फंसा रहा. इसके चलते उन्हें बिना रैली किए ही वापस लौटना पड़ा.
यह भी पढ़ें: Sonia Gandhi ने की CM चन्नी से बात, बोलीं- PM पूरे देश के हैं, जिम्मेदार पर हो एक्शन