PM Modi Security Breach: पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. वहीं, अब इस घटनाक्रम पर किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का बयान सामने आया है. राकेश टिकैत ने इस घटनाक्रम को सहानुभूति बटोरने वाला स्टंट बताया और कहा कि 'जिस प्रकार से न्यूज़ चल रही हैं कि पीएम मौत से बचकर वापस आए हैं यह जनता की सहानुभूति हासिल करने का सस्ता तरीका खोजने की कोशिश है'.
ये भी पढ़ें: PM security breach: CM चन्नी बोले- रैली की विफलता छिपाने के लिए बना रहे छोटी सी बात का बतंगड़
बता दें कि बुधवार के दिन पीएम नरेंद्र मोदी का पंजाब के फिरोजपुर में दौरा पूर्व प्रस्तावित था. लेकिन वे प्रदर्शनकारियों के रास्ता रोके जाने के कारण जनसभा तक नहीं पहुंच पाए और वापस लौट गए. इस दौरान पीएम मोदी के साथ पंजाब में सुरक्षा को लेकर भारी चूक का मामला सामने आया है. यहां तक कि पीएम मोदी ने बठिंडा एयरपोर्ट पहुंचकर घटनाक्रम पर नाराजगी जाहिर की और एयरपोर्ट अधिकारियों से कहा कि अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं यहां तक जिंदा लौट आया.