पंजाब (Punjab) के फिरोजपुर में पीएम मोदी (PM Modi) की सुरक्षा में हुई चूक ने सियासी पारा चढ़ा दिया है. केंद्रीय नेतृत्व इस घटना पर कांग्रेस (Congress) को लगातार घेर रहा है और इसे कांग्रेस के खूनी इरादों का नाकाम होना तक बता रहा है. वहीं पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) समेत कांग्रेस आलाकमान पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक से लगातार इनकार करने में जुटे हैं.
ये भी देखें । 'अपना खून दे देंगे लेकिन PM पर आंच नहीं आने देंगे' बीजेपी के आरोप पर CM चन्नी का जवाब
बीजेपी का आरोप है कि पीएम मोदी 15 से 20 मिनट तक खतरे में थे जबकि कांग्रेस ने सुरक्षा में चूक की बातों पर सफाई देते हुए इसे पॉलिटिकल स्टंट बताया है. बुधवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने फिरोजपुर की घटना पर कांग्रेस से तीन सवाल पूछे.स्मृति ईरानी के सवालों और तमाम आरोपों पर सीएम चन्नी ने कहा कि सुरक्षा में चूक की बात पूरी तरह गलत है क्योंकि मैं खुद पीएम मोदी की आगवानी करने जाना वाला था.