प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने संसद में महाराष्ट्र और तेलंगाना को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसपर अब कई राज्यों में बवाल मच गया है.
महाराष्ट्र में क्यों मचा बवाल?
कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर महाराष्ट्र का ‘अपमान’ करने का आरोप लगाया है और माफी मांगने के लिए कहा है. दरअसल, पीएम मोदी ने संसद में कहा था कि महाराष्ट्र ने बाकी राज्यों में कोरोना को फैलाने का काम किया. इसपर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने पीएम मोदी को माफी मांगने के लिए कहा है.
तेलंगाना को लेकर विरोध क्यों?
पीएम मोदी के यूनाइटेड आंध्र प्रदेश के विभाजन पर बयान के बाद तेलंगाना (Telangana) में विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि कांग्रेस सरकार के समय आंध्र प्रदेश (Andhra pradesh) का विभाजन गलत तरीके से हुआ था.
जिसके बाद तेलंगाना कांग्रेस के नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंका और बीजेपी कार्यालय को घेरने की कोशिश की. पीएम के बयान के विरोध में अब टीआरएस के मंत्री से लेकर विधायक तक सभी सड़कों पर उतर आए हैं.