PM Modi on NEET: संसद में अपनी स्पीच के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने पेपर लीक और NEET विवाद का भी जिक्र किया. पेपर लीक पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मैं देश के हर विद्यार्थी को, देश के नौजवानों को कहूंगा कि सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अत्यंत गंभीर है. हम एक के बाद एक कदम उठा रहे हैं. युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. NEET के मामले में पूरे देश में लगातार गिरफ़्तारियां की जा रही हैं. केंद्र सरकार पहले ही एक कड़ा कानून बना चुकी है.
NEET और पेपर लीक के अलावा पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने विपक्ष पर भी गंभीर सवाल उठाए.
PM मोदी ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तंज कसते हुए कहा, 'जब ये बालक बुद्धि पूरी तरह सवार हो जाती है तो सदन में भी किसी के गले पड़ जाते हैं...ये बालक बुद्धि अपनी सीमाएँ खो देती है तो सदन के अंदर बैठ कर आँखें मारते हैं.'
PM बोले- ये (राहुल गांधी) OBC वर्ग के लोगों को चोर बताने के मामले में सजा पा चुके हैं। इनको(राहुल गांधी) देश की सर्वोच्च अदालत पर गैर-जिम्मेदार बयान देने पर माफी मांगनी पड़ी है। इनपर वीर सावरकर का अपमान करने का मुकदमा है। इनपर देश की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष को हत्यारा कहने का मामला चल रहा है...आज देश इनसे कह रहा है कि तुमसे नहीं हो पाएगा.'
ये भी पढ़ें: Parliament Session: पीएम मोदी को याद आई 'शोले फिल्म की मौसी', जानिए क्यों?