प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक से फोन पर बात की. सुनक से बात करने के बाद पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, "आज ऋषि सुनक से बात करके खुशी हुई. ब्रिटेन PM के रूप में कार्यभार संभालने पर उन्हें बधाई दी. हम अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करेंगे. हमने एक व्यापक और संतुलित FTA के महत्व पर भी सहमति व्यक्त की है." आगे साथ ही कहा कि हम दोनों देंशों के रिश्ते मजबूत करेंगे.
ऋषि सुनक ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद
पीएम मोदी के साथ फोन पर हुई बातचीत के बाद ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने उनका धन्यवाद किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यूके और भारत काफी कुछ शेयर करते हैं. हम अपने सुरक्षा, रक्षा एवं आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने में लगे हैं, ऐसे में हमारे दो महान लोकतांत्रिक देश क्या कुछ हासिल कर सकते हैं, उसे लेकर मैं उत्साहित हूं.
ये भी पढ़ें: Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव को चुनाव आयोग का नोटिस, कहा- मुस्लिम-यादवों के नाम हटाने के सबूत दें
सोनिया गांधी ने भी ऋषि सुनक को बधाई दी
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ऋषि सुनक को बधाई दी थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि भारत-ब्रिटेन के संबंध हमेशा बहुत खास रहे हैं और मुझे विश्वास है कि आपके कार्यकाल के दौरान ये और अधिक गहरे होंगे.