PM Modi Telangana visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के महबूबनगर में 13,500 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी. उन्होने महबुबनगर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कृष्णा स्टेशन से हैदराबाद (काचेगुडा) - रायचूर - हैदराबाद (काचेगुडा) ट्रेन सेवा का उद्घाटन भी किया.
इस मौके पर पीएम ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि "आज मैं यहां से एक और घोषणा कर रहा हूं. भारत सरकार मुलुगु जिले में एक सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी की स्थापना करने जा रहा है. इसका नाम आदिवासी देवियां सम्मक्का-सारक्का के नाम पर रखा जाएगा"
पीएम मोदी ने महबूबनगर में तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र के कनेक्शन पर जोर देते हुए कहा कि नागपुर-विजयवाड़ा कॉरिडोर के जरिए तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में आवाजाही बहुत आसान होने वाली है. इसके कारण इन तीनों राज्यों में व्यापार, टूरिज्म और इंडस्ट्री को भी काफी बढ़ावा मिलेगा
आज मैं तेलंगाना की धरती से घोषणा कर रहा हूं कि केंद्र सरकार ने हल्दी किसानों के हित के लिए और उनकी आवश्यकता व भावी संभावनाओं को देखते हुए राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के गठन का फैसला किया है
उन्होने कहा कि 2014 में एलपीजी कनेक्शनों की संख्या लगभग 14 करोड़ थी, अब यह बढ़कर 32 करोड़ से ज्यादा हो गई है। हाल ही में हमने गैस सिलेंडर के दाम भी कम किए हैं.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न परियोजनाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन किया
Rahul Gandhi: 'हिन्दू वही है' सनातन धर्म पर राहुल गांधी की दिलचस्प पोस्ट, जानिए क्या-क्या कहा?