PM Modi on G-20 Summit: पीएम नरेंद्र मोदी ने न्यूज एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू में G-20 समिट को लेकर विस्तार से बात की है. पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश में जी-20 की बैठक पर चीन और पाकिस्तान की आपत्ति को खारिज करते हुए, दो टूक कहा कि- भारत देश के किसी भी हिस्से में जी-20 की बैठक कर सकता है. चाहे वो श्रीनगर हो या अरुणाचल.
वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि भारत जल्द विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा और भारत के लोगों के जीवन की गुणवत्ता दुनिया के सर्वश्रेष्ठ देशों के बराबर होगी. ‘विजन-2047’ पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रकृति और संस्कृति दोनों की देखभाल करते हुए इसे हासिल करेंगे.
यहां भी क्लिक करें: Manoj Jha: सनातन धर्म पर उदयनिधि की टिप्पणी पर सियासत तेज, मनोज झा ने दी प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की आर्थिक वृद्धि को अपनी सरकार के नौ साल के कार्यकाल की राजनीतिक स्थिरता का ‘स्वाभाविक सह-उत्पाद’ बताते हुए, उम्मीद जताई है कि 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र होगा, जिसमें भ्रष्टाचार, जातिवाद और सांप्रदायिकता के लिए कोई जगह नहीं होगी.