आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी (PM Modi) की खास तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में पीएम मोदी 90 साल की एक बुजूर्ग महिला के पैर छू कर आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं. दरअसल, पीएम मोदी सोमवार को आंध्र प्रदेश के भीमावरम में स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: CM योगी ने सामने रखा 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड, बोले- कांग्रेस मुक्त हुई विधानपरिषद
पसाला कृष्ण भारती के पैर छूकर आशीर्वाद लिया
इसके बाद उन्होंने आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी पसाला कृष्णमूर्ति के परिवार से मुलाकात की. पीएम मोदी ने पसाला कृष्णमूर्ति की बेटी पसाला कृष्ण भारती के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. खास बात यह है कि पसाला कृष्ण भारती ने भी पीएम मोदी को आशीर्वाद दिया. इसके बाद पीएम मोदी ने उनके भाई और बहन से भी मुलाकात की.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Floor Test: फ्लोर टेस्ट में पास हुए शिंदे, 164 विधायकों ने किया समर्थन
कौन हैं पासाला कृष्णमूर्ति
मार्च 1921 में महात्मा गांधी जब विजयवाड़ा के दौरे पर थे. इस दौरान कृष्णमूर्ति और अंजलक्ष्मी कांग्रेस में शामिल हो गए. पासाला कृष्णमूर्ति और उनकी पत्नी अंजलक्ष्मी ने नमक सत्याग्रह, सविनय अवज्ञा आंदोलन आदि में भी हिस्सा लिया था. कई बार जेल भी गए थे. पासाला को खादी के प्रसार और हरिजनों के उत्थान के लिए की गई लड़ाई के लिए भी जाना जाता है. बता दें कि पासाला कृष्णमूर्ति का जन्म 26 जनवरी 1900 को हुआ था.