PM Modi US Visit: पीएम मोदी (PM Modi) की अमेरिका यात्रा (PM US Visit) से पहले भारत ने रक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका से तीन अरब डॉलर की लागत वाली 31 प्रीडेट ड्रोन एमक्यू-9बी सीगार्डियन (MQ-9B SeaGuardian) खरीदने से संबंधित सौदे को मंजूरी दे दी.
मीडिया रिपोट्स के जरिए यह जानकारी भी सामने आई है कि पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते होनें की उम्मीद है.
ये भी देखे: International Yoga Day: UN में योगा करेंगे PM मोदी, यूएनजीए अध्यक्ष भी होंगे शामिल
खास बात यह है कि इन रक्षा सौदे में अमेरिका द्वारा निर्मित हथियारबंद ड्रोन का सौदा भी शामिल है.
क्या है एमक्यू-9बी सीगार्डियन कि खासियत
एमक्यू-9बी सीगार्डियन एक समुद्र केंद्रित ड्रोन है. जिसकी क्षमता ऊंचाई से दुश्मन पर मिसाइल से सटीक निशाना साधने की है. यह किसी भी मौसम या स्थिति में 30 घंटों से ज्यादा वक्त तक उड़ान भर सकता है.
इसमें एक इन-बिल्ट वाइड-एरिया समुद्री रडार, एक स्वचालित पहचान प्रणाली, इलेक्ट्रॉनिक समर्थन उपाय और एक स्व-निहित एंटी-सबमरीन वारफेयर (एएसडब्ल्यू) जैसी खास किट लगी है.