प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 4 बजे लोकसभा में मणिपुर मुद्दे पर लाई गई कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देंगे. पीएमओ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. ट्वीट में लिखा गया है कि पीएम नरेन्द्र मोदी शाम 4 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा की चर्चा में शामिल होंगे
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि 'प्रधानमंत्री के आने से क्या होने वाला है, कोई परमात्मा हैं क्या? ये कोई भगवान नहीं हैं' खरगे के इस बयान से सदन में हंगामा शुरू हो गया और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
No-Confidence Motion: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर आज जवाब देंगे पीएम मोदी