PM Modi West Bengal Visit: पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने देर से आने के लिए सिलीगुड़ी की जनता से माफी मांगी. पीएम मोदी ने कहा कि परिवार के लोगों के बीच आकर अच्छा लग रहा है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "पहले वामपंथियों ने आपकी बात नहीं सुनी और फिर टीएमसी ने भी आपको नजरअंदाज कर दिया. वे गरीबों की जमीन लूटने में लगे थे. इसलिए, जब आपने मुझे मौका दिया तो मैंने वो सारी सुविधाएं आपको वापस दे दीं."
पीएम मोदी ने सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "मैं जिस तरह का जीवन जीकर यहां आया हूं मैंने देश की अनेकों माताओं को छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए संघर्ष करते हुए देखा है और इसलिए मैं शौचालय, नल से जल, मुफ्त बिजली कनेक्शन, बैंक का खाता, प्रेग्ननेंसी के समय आर्थिक मदद, ऐसी हर बात पर जोर दे रहा हूं.''
PM Modi in Siliguri: बंगाल की धरती से PM Modi की 'हुंकार', तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का ठोका दावा