पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) लोकसभा (Lok Sabha) में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दिया. उन्होंने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी(Rahul Gandhi) पर हमला करते हुए कहा कि मैं कल देखा रहा था कि कुछ लोगों के भाषण के बाद पूरा ईकोसिस्टम और समर्थक उछल रहे थे., खुश होकर कहने लगे कि ये हुई न बात.
ये कह-कह के हम दिल को बहला रहे हैं, वे अब चल चुके हैं. वे अब आ रहे हैं. राष्ट्रपति का जब अभिभाषण हो रहा था तो कुछ लोगों ने कन्नी काट ली. एक बड़े नेता तो महामहिम का अपमान भी कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें-PM Modi Speech: PM मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, '2004 से 2014 आजादी के बाद सबसे अधिक घोटालों का दशक'