PM Modi Dials Putin: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 20 मार्च को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से बात की और रूसी नेता को उनके दोबारा चुने जाने पर बधाई दी. दोनों नेता आने वाले सालों में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में ठोस प्रयास करने पर सहमत हुए. पीएम मोदी ने यह भी दोहराया कि रूस-यूक्रेन संघर्ष को सुलझाने के लिए बातचीत और कूटनीति ही आगे बढ़ने का रास्ता है.
पीएम मोदी ने पुतिन से फोन पर रूसी नेता के राष्ट्रपति चुनाव में भारी जीत दर्ज करने के दो दिन बाद यह बात कही. अमेरिका और उसके सहयोगियों ने उनकी इस जीत पर सवाल खड़े किए थे.
पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ''राष्ट्रपति पुतिन के साथ बात की और रूसी संघ के राष्ट्रपति के रूप में उनके फिर से चुने जाने पर उन्हें बधाई दी. हम आने वाले वर्षों में भारत-रूस विशिष्ट और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और गहरा एवं विस्तारित करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए.''
Sadhguru जग्गी वासुदेव की अचानक बिगड़ी तबीयत, डॉक्टरों ने की इमरजेंसी ब्रेन सर्जरी, ये है पूरा मामला