पीएम मोदी ने देश के सबसे लंबे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway Inauguration) के फेज-1 दिल्ली-दौसा-लालसोट (Delhi-Dausa-Lalsot section) का उद्धाटन किया. एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के दौरान पीएम चुनावी मूड में दिखे और उन्होंने कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा.
पीएम ने कहा कि कुछ लोग राजस्थान को बीमारू राज्य कहते थे, लेकिन अब राजस्थान विकसित (Rajasthan) बनेगा. पीएम ने कहा कि कांग्रेस हमेशा सैनिकों के शौर्य को कम आंकती रही, लेकिन बीजेपी (BJP) सरकार ने हाल में अंडमान के द्वीपों का नाम झुंझुनूं के रहने वाले पीरो सिंह के नाम पर पीरो द्वीप है और जोधपुर के रहने वाले शैतान सिंह के नाम पर सैतान सिंह द्वीप रखा. पीएम ने ये भी कहा कि कुछ लोग बाजरा की उपयोगिता को कम आंकते हुए उसे मोटा अनाज कहकर निम्न समझते थे, लेकिन अब मोटा अनाज श्री अन्न के नाम से जाना जाएगा.
यहां भी क्लिक करें: Delhi-Mumbai Expressway Inauguration: पीएम मोदी ने किया एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, बोले- ये विकसित होता भारत