महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnvis) की पत्नी अमृता फडणवीस(Amrita Fadnavis) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) को नए भारत का राष्ट्रपिता( Father Of New India ) बताया है.
ये भी पढ़ें-Bharat Jodo Yatra: कोविड प्रोटोकॉल वाली चिट्ठी पर गहलोत बोले- राहुल की यात्रा से घबरा गई मोदी सरकार
आजतक की एक खबर के मुताबिक अमृता ने कहा,"मेरा मानना है कि महात्मा गांधी भारत के राष्ट्रपिता हैं, वहीं नरेंद्र मोदी नए भारत के राष्ट्रपिता हैं. भारत के दो राष्ट्रपिता हैं. एक पहले थे, एक नए भारत के राष्ट्रपिता हैं." नागपुर में दिए गए उनके इस बयान पर विवाद होने की पूरी संभावना है.
ये भी पढ़ें-Parliament Session: 'तवांग' पर सोनिया गांधी के तीखे सवाल, पूछा- चर्चा से क्यों बच रही मोदी सरकार ?