PM Narendra Modi at BJP headquaters: त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय चुनाव नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के बीजेपी हेडक्वॉर्टर पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि अब पूर्वोत्तर न दिल्ली से दूर है और न ही दिल से दूर है. पीएम ने कहा कि विधानसभा चुनाव के परिणाम देश और दुनिया के सामने भारत में लोकतंत्र तथा लोकतांत्रिक संस्थाओं के प्रति लोगों की आस्था को प्रदर्शित करते हैं.
कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाते हुए विरोधियों पर तंज कसते हुए पीएम ने कहा कि ईवीएम पर अभी तक बयान क्यों नहीं आया. मैं बताना चाहता हूं कि पीएम की जीत का मंत्र त्रिवेणी है. तीन त्रिवेणी बनाकर बीजेपी की शक्ति बढ़ती है. कार्यकर्ताओं का सेवा भाव हमारी ताकत है. हमारी प्रेरणा एक भारत श्रेष्ठ भारत है. बीजेपी की जीत से कुछ लोगों के पेट में दर्द है.
हम अगली पीढ़ी के लिए काम कर रहे हैं.
ये भी देखें- Meghalaya Election Result 2023: मेघालय में बीजेपी की करारी हार, जानिए हार की बड़ी वजह...