प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) ने मंगलवार को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी (BJP national executive meet) की बैठक को संबोधित किया. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस(Devendra Fadnavis) ने बताया कि पीएम मोदी ने कहा कि जो संकल्प करता है वही इतिहास रचता है.
प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं से अह्वान किया कि विकास कार्य में हमें अपना कण-कण लगाना है. हमें धरती मां की पुकार सुननी है. हमें धरती मां को बचाना है. जिस प्रकार से हमने बेटी बचाओ अभियान को सफल बनाया उसी प्रकार से धरती बचाओ अभियान भी चलाना होगा. फर्टिलाइजर की अधिकता के कारण जलवायु परिवर्तन और धरती माता पर पड़ने वाले परिणामों को कम करने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें-Kanjhawala Case: कंझावला मामले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जोड़ी हत्या की धारा
पीएम मोदी ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि कहा है कि किस प्रकार से हम कुशासन से सुशासन की ओर आए हैं ये संदेश हमें युवाओं तक पहुंचाना है.