उठाकर चले मतवाले, हाथों में तिरंगा
मर मिटेंगे इसपर, देश की शान है तिरंगा
जिस तिरंगे की शान में 130 करोड़ भारतीय सजदा करते हैं. आजादी के 75 साल पूरे (75 years of independence) होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उसी तिरंगा (PM Narendra Modi wore tricolor turban) रंग की पगड़ी में नजर आए. लाल किले पर पीएम मोदी ने तिरंगा फहराया, देश को संबोधित किया. इस दौरान उसके सिर पर तिरंगे रंग वाली पगड़ी खूब जंच रही थी. माना जाता है कि हर बार पीएम की पगड़ी का रंग नया मैसेज देता है. आइए जानते हैं पीएम मोदी ने दूसरी बार पीएम बनने से अब तक की किस-किस तरह की पगड़ियां पहनीं.
Independence Day 2022: एक क्लिक पर जानें स्वतंत्रता दिवस की हर अपडेट
2022, तिरंगे के रंग वाली पगड़ी
पीएम मोदी अपने पहनावे को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) के मौके पर जब पीएम सिर पर तिरंगे रंग का साफा बांधकर पहुंचे तो उसकी तारीफ होने लगी. इस बार आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगे साफे में नजर आए. उनकी पगड़ी का ज्यादातर हिस्सा सफेद रंग का था. उन्होंने आसमानी कलर का जैकेट भी पहना और नवीं बार लालकिले पर तिरंगा फहराया.
2021, केसरी रंग
पिछले साल यानी 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर केसरी रंग का साफा पहना था और इसका पिछला हिस्सा उनके गमछे के बॉर्डर से मैच कर रहा था. यह देखने में काफी आकर्षक लग रहा था. केसरिया रंग को बलिदान का प्रतीक माना जाता है. यह रंग राष्ट्र के प्रति हिम्मत और निस्वार्थ भावनाओं को दिखाता है.
2020, भगवा और क्रीम कलर की पगड़ी
साल 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवा और क्रीम रंग की पगड़ी पहनी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साफा आधी बाजू के कुर्ते के साथ शानदार लुक दे रहा था. 2020 में पीएम ने लम्बी दाढ़ी भी रखी थी. जो उनकी आभा को और बढ़ा रही थी.
2019, लहरिया पैटर्न का साफा
2019 में दूसरी बार पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने पीले, लाल और हरे रंग से बनी लहरिया पैटर्न वाली पगड़ी पहनी थी. इसके साथ उन्होंने आधी बाजू के कुर्ते, पायजामे और केसरिया बॉर्डर वाले उपरने को पहना था.