PM Narendra Modi in Nagaland Traditional Dress: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के नागालैंड के दीमापुर पहुंचे. चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागालैंड की पारंपरिक ड्रेस में दिखाई दिए. PM ने लोगों से सीधा जुड़ाव के लिए हाथ में धारदार भाला लिए और सिर पर योद्धा का ताज पहने दिखाई दिए. नागालैंड में इस पहनावे का खासा सांस्कृतिक महत्व है.
PM ने इस दौरान कहा कि नागालैंड में स्थायी शांति लाने की कोशिश की जा रही है, ताकि राज्य से सशस्त्र बल अधिनियम, 1958 को पूरी तरह से हटाया जा सके.
कांग्रेस शासन के दौरान नगालैंड में राजनीतिक अस्थिरता का जिक्र करते हुए उन्होंने दावा किया कि देश की सबसे पुरानी पार्टी ने पूर्वोत्तर को दिल्ली से रिमोट कंट्रोल से नियंत्रित किया और दिल्ली से दीमापुर तक ‘‘वंशवाद की राजनीति’’ को प्राथमिकता देते हुए इसके विकास के लिए आवंटित धन की हेराफेरी की.
ये भी देखें- Nagaland Assembly Election Result 2018 : नागालैंड की सत्ता तक कैसे पहुंची थी BJP? 2018 चुनाव का पूरा हाल