Gujarat Election 2022 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) चुनावी राज्य गुजरात (Gujarat Election) में तीन दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का नाम लिए बिना कांग्रेस नेता (Congress) और उनकी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर निशाना साधा. मोदी ने कहा,"नर्मदा बांध परियोजना को तीन दशक तक ठप रखने वाली महिला के साथ एक कांग्रेस नेता पदयात्रा निकालते नजर आए." पीएम ने अपने चुनावी भाषण में कहा कि कांग्रेस से पूछिए कि जो लोग नर्मदा बांध के खिलाफ थे, उनके कंधों पर हाथ रखकर आप पदयात्रा निकाल रहे हैं. अगर नर्मदा बांध न बनाया होता तो क्या होता?
ये भी देखे:शेड्यूल में नहीं था PM मोदी का कार्यक्रम, अचानक बीजेपी कार्यालय पहुंचे
पीएम मोदी ने मेधा पाटकर पर गुजरात को इस कदर बदनाम करने का आरोप लगाया कि विश्व बैंक ने परियोजना के लिए धन रोक दिया था. गुजरात में एक रैली में पीएम मोदी ने कहा कि नर्मदा परियोजना का विरोध करने वालों के साथ खड़े एक कांग्रेसी नेता की आज अखबार में एक तस्वीर छपी थी. उन्होंने दशकों तक परियोजना को रोकने के लिए सब कुछ किया और यह सुनिश्चित किया कि विश्व बैंक से कोई पैसा गुजरात न पहुंचे.
ये भी पढ़े:पीएम के 'वनवासी' वाले बयान पर राहुल गांधी ने किया पलटवार
बता दें कि मेधा पाटकर (Medha Patkar) 17 नवंबर को महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में शामिल हुई थीं. इस दौरान मेधा पाटकर के कंधे पर हाथ रखकर कार्यकर्ता से बात करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तस्वीरें कांग्रेस (Congress) ने ट्वीट की थीं. बीजेपी (BJP) ने इसकी कड़ी आलोचना की. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने यात्रा में मेधा पाटकर की मौजूदगी पर सवाल उठाया और कहा, "कांग्रेस और राहुल गांधी ने बार-बार गुजरात और गुजरातियों के प्रति अपनी दुश्मनी दिखाई है."