PM Oath Ceremony: लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद NDA सरकार के शपथ ग्रहण की कवायद तेज हो गई है. शपथ ग्रहण की तारीख को लेकर नया अपडेट आया है. न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि, नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ 9 जून को शाम 6 बजे ले सकते हैं. बताया जा रहा है कि शुभ मुहूर्त के चलते तारीख में बदलाव हुआ है. हालांकि इसकी अभी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. वहीं, मंत्रिमंडल को लेकर भी बैठकों का दौर चल रहा है. मंत्रालयों को लेकर खींचतान जारी है. (edited)
मंत्रालयों को लेकर खींचतान शुरू
उधर, NDA के सहयोगियों ने साफ कर दिया है कि उनका पूरा समर्थन प्रधानमंत्री की अगुवाई में बनने जा रही एनडीए सरकार के साथ है, लेकिन ट्विस्ट भी है इसमें कि अब मंत्रालयों को लेकर खींचतान शुरू हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आ रही है कि- TDP लोकसभा अध्यक्ष पद चाहती है. इसके साथ ही ग्रामीण विकास, शहरी विकास मंत्रालय पर भी नजर रखी जा रही है. शिक्षा स्वास्थ्य और सिंचाई विभाग की भी मांग की जा रही है. वित्त मंत्रालय में राज्यमंत्री के पद की भा चाह है. इसके साथ ही राज्य के लिए स्पेशल स्टेटस भी मांग रहे हैं.
बिहार के लिए है ये मांग
बिहार में बेहतर प्रदर्शन के बाद JDU की तरफ से भी नई सरकार में अपनी भागीदारी को लेकर मांग रखी जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- JDU की भी लोकसभा अध्यक्ष पद पर नजर है. JDU की 2 कैबिनेट 1 राज्यमंत्री पद की मांग है. उनकी रेल, कृषि और वित्तमंत्रालय पर नजर है. रेल मंत्रालय प्राथमिकता है. इसके अलावा सरकार चलाने के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम होना चाहिए. बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा भी JDU की प्राथमिकता है. नीतीश की अगुवाई में बिहार में अगला विधानसभा चुनाव होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: केंद्र में सरकार बनाने पर बोले सपा नेता अखिलेश यादव, 'लोकतंत्र में उम्मीदें हमेशा फलती-फूलती रहनी चाहिए'