PM modi road show: उत्तर प्रदेश के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो किया. इस दौरान पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोगों का हूजुम उमड़ पड़ा. रोड शो में लोग डोल नगाड़े के साथ प्रधानमंत्री के समर्थन में मोदी- मोदी के नारे लगाते दिखे. इसके बाद पीएम मोदी ने पूरे उत्तर प्रदेश में लगभग 1,115 करोड़ रुपये की लागत से बने 16 अटल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहें. इस पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम योगी के साथ स्कूली छात्रों से मुलाकात की.
बता दें कि वाराणसी पहुंचने पर पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करने के साथ ही कई करोड़ रुपये की सौगात दी है.