PM Modi Lucknow Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi government) के मंत्रियों (Ministers) से मुलाकात की और उन्हें ज्यादा से ज्यादा वक्त अपने क्षेत्र में गुजारने की हिदायत समेत कई गुर सिखाए. मोदी ने मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई गई बैठक में राज्य सरकार के मंत्रियों के साथ विस्तार से बातचीत की. हालांकि इस दौरान क्या बात हुई इसका आधिकारिक ब्यौरा नहीं मिल सका है.
PTI की खबर के मुताबिक PM ने मंत्रियों से कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा समय अपने क्षेत्रों में गुजारें और विकास योजनाओं (development plans) का लाभ हर पात्र तक पहुंचाना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि सुशासन (good governance) से ही सत्ता के रास्ते खुलते हैं, सभी मंत्री जनता की सेवा के प्रति और भी ज्यादा समर्पण दिखाएं. PM ने कहा कि अभी आराम करने का समय नहीं है. अभी से सभी लोग लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए जुट जाएं.
यह भी पढ़ें: UP: CM योगी बोले- किसी भी पर्व-त्योहार का आयोजन सड़क पर नहीं होगा
खबर है कि प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश की कानून व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए और उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई भी दी. इस दौरान उन्होंने माफियाओं के खिलाफ सरकार द्वारा चलाए जा रहे बुलडोजर अभियान की भी तारीफ की. प्रधानमंत्री ने राज्य के सभी मंत्रियों के साथ एक ग्रुप फोटो भी खिंचवाई जिसे प्रदेश के सूचना विभाग में सोशल मीडिया पर साझा किया. मोदी ने मुख्यमंत्री आवास पर रात्रि भोज में भी शिरकत की.