No Confidence Motion: पीएम मोदी ने लोकसभा में विपक्ष के लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए कहा कि इस सत्र में कई अहम बिल पास हुए, लेकिन विपक्ष ने उनमें हिस्सा नहीं लिया. अच्छा होता विपक्ष इन बिलों पर गंभीरता के साथ चर्चा करने के लिए शामिल होता. पीएम ने कहा कि देश की जनता ने विपक्ष के नेताओं के जिस काम के लिए भेजा है. उन्होंने जनता के साथ विश्वासघात किया है. देश से ज्यादा प्राथमिकता वो पार्टी को देते हैं.