पीएम मोदी (PM Modi) की सुरक्षा में हुई चूक मामले पर पंजाब (Punjab) के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने सफाई दी है. 'आजतक' से बातचीत में चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने कहा कि बीजेपी और केंद्रीय मंत्री छोटी सी बात का बतंगड़ बना रहे हैं, क्योंकि पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा को कोई खतरा ही नहीं था. चन्नी बोले कि बेवजह का विवाद खड़ा कर बीजेपी रैली की नाकामी से ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है.
ये भी देखें । PM Modi Security Breach: राकेश टिकैत ने कहा, सहानुभूति बटोरने का स्टंट
पंजाब पुलिस का बचाव करते हुए चन्नी ने कहा कि पीएम की सुरक्षा में चूक केंद्रीय एजेंसियों और SPG की विफलता है. उन्होंने कहा कि IB के डायरेक्टर ने भी पीएम के दौरे से पहले सुरक्षा इंतजामों पर अपनी संतुष्टि जताई थी. बकौल चन्नी जब पीएम को पता चला कि रैली में 70 हजार की जगह सिर्फ 700 कुर्सियां ही भर पाई हैं तो उन्होंने लौटना ही उचित समझा. मालूम हो कि पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले पर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है और उसे जिम्मेदार ठहरा रही है.