प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm modi varanasi visit) करीब 4 महीने बाद आज दोपहर में 2 बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे. पीएम मोदी का ये दौरा कई मायनों में खास है. पूर्वी भारत के गेटवे के रूप में विकसित हो रही काशी (Kashi) को प्रधानमंत्री करीब 1 हजार 774 करोड़ रुपये की सौगात देंगे. यहां पीएम करीब साढ़े चार घंटे तक रहेंगे. इस दौरान नई शिक्षा नीति के संबंध में शिक्षा मंत्रालय के तीन दिवसीय अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा सिगरा स्टेडियम (Sigra Stadium) में 43 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. जिसमें सड़क, बिजली, पानी, सीवर, पर्यटन, धार्मिक पयर्टन आदि शामिल हैं. पहले इस सूची में 45 परियोजनाएं थीं. यहां पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
राजनीति के लिहाज से भी बेहद खास
प्रधानमंत्री मोदी का ये दौरा विकास के साथ-साथ राजनीति के लिहाज से भी बेहद खास है. विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में मिली जीत के बाद पीएम पहली बार काशी आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशीवासियों को रिटर्न गिफ्ट देंगे. मौजूदा हालात को देखते हुए माना जा रहा है कि पीएम 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति भी बाबा विश्वनाथ की नगरी से ही तैयार करेंगे.