बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD प्रमुख लालू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. RJD प्रमुख लालू यादव ने कहा, "अमित शाह को कोई जानकारी नहीं है... PoK और जम्मू-कश्मीर में अभी जो हमले हो रहे हैं उन सबके लिए अमित शाह जिम्मेदार हैं."
वहीं कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "यह कोई छोटा(PoK) मामला नहीं है, इसपर दिन भर सदन में चर्चा होनी चाहिए... 2019 में जब 370 हटाया गया तब अमित शाह ने PoK, सियाचिन को लेकर कहा कि उसे वापस लाया जाएगा... PoK को वापस लाने में भाजपा पार्टी और इन्हें(प्रधानमंत्री-गृह मंत्री) किसने रोका?"
अधीर रंजन चौधरी बोले कि, अगर हिम्मत है तो आप PoK छीनकर लाकर दिखाइए, जो काम कांग्रेस नहीं कर पाई आप करके दिखाइए."