CM Khattar on Nuh Violence: हरियाणा में हुई हिंसा को लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 2.7 करोड़ की आबादी पर सिर्फ 60 हजार जवान ही हैं, ऐसे में हर व्यक्ति की सुरक्षा पुलिस नहीं कर सकती है. वहीं उन्होंने कहा कि हालात काबू में आ रहे हैं और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर बुधवार को केंद्रीय बलों की चार और कंपनी मांगी और कहा कि आईआरबी (इंडियन रिजर्व बटालियन) की एक बटालियन भी नूंह में तैनात की जाएगी.
यहां भी क्लिक करें: Nuh Violence: शोभायात्रा में हथियार पर सवाल उठाने वाले केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने पीएम से की मुलाकात
मुख्यमंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केंद्रीय बलों की 20 कंपनी पहले से ही हरियाणा में तैनात हैं, जिनमें से 14 नूंह में, तीन पलवल में, दो गुरुग्राम में और एक फरीदाबाद में तैनात हैं. उन्होंने कहा कि हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.
खट्टर ने कहा कि नूंह में सोमवार की हिंसा के बाद से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है और 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 90 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
वहीं, सीएम खट्टर ने कहा कि राजस्थान पुलिस बजरंग दल के मोनू मानेसर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है और हरियाणा सरकार मदद करेगी.