हरियाणा INLD प्रमुख नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या पर झज्जर DSP शमशेर सिंह ने कहा, "शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है." बताया गया कि, 5 टीमों का गठन किया गया है... जांच की जा रही है, आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा." DSP शमशेर सिंह बोले कि, "हर तरह के CCTV कैमरों की मदद से सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं, संदिग्ध गाड़ी की भी जांच की जा रही है."
बता दें कि INLD के हरियाणा के अध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. ये घटना बहादुरगढ़ के बराही फाटक के पास हुई है. बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई जिसमें नफे सिंह राठी गंभीर रूप से घायल हुए थे. उन्हें संजीवनी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी.
INLD के हरियाणा अध्यक्ष नफे सिंह की गोली मारकर हत्या, एक सुरक्षाकर्मी की भी मौत