कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा रायबरेली सीट बरकरार रखने और वायनाड सीट छोड़ने पर जहां बीजेपी निशाना साध रही है वहीं अब कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. वायनाड सीट छोड़ने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "राहुल गांधी ने पूरे देश को वादा किया था कि जो भी निर्णय होगा वो सभी को पसंद आएगा... रायबरेली को भी दो सांसदों का लाभ मिलेगा और वायनाड में भी दो सांसदों का लाभ मिलेगा... रही बात भाजपा की तो हम उन्हें रोक थोड़ी रहे हैं. उनका कोई भी नेता मैदान में आए और चुनाव लड़े... आप(भाजपा) हमारी पार्टी की चिंता मत कीजिए कि हम किसे टिकट दे रहे हैं."