सियासी गलियारे में एक-दूसरे पर बयानबाजी करने के चक्कर में अक्सर कुछ नेता राजनीतिक मर्यादा भूल जाते हैं. इसी कड़ी में सिंगापुर में रह रहीं RJD प्रमुख लालू यादव की बेटी (Lalu yadav's daughter) रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) को मुंह नोच लेने की धमकी मिली है. ये धमकी उन्हें बिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HUM) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की बहू दीपा मांझी (Deepa manjhi) ने दी है.
उन्होंने लिखा कि ‘का हो सिंगापुरिया कभी दलित के चोर बोलती हो, कभी दलाल बोलती हो... सुधरोगी की नहीं? मतलब जो मन में आएगा बोलोगी? ये जंगलराज नहीं है जब तुमलोग दलित नरसंहार कराकर चारा का दलाली खाते थे, अब दलितों को कोई अपमानित करेगा तो उसका मुंह नोच लिया जाएगा. समझी की नहीं?’
दरअसल बिहार विधानसभा में पिछले दिनों सीएम नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के बीच बहस हो गई थी, जिसकी गूंज विधानसभा में भी सुनाई दी और उसी दौरान पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने मंत्री अशोक चौधरी को मुख्यमंत्री का दलाल कह दिया था.
फिर यही बवाल का मुद्दा बना और चौधरी ने राबड़ी देवी की शिक्षा पर सवाल उठा दिया, जिसके बाद आरजेडी ने तो इसे महिलाओं का अपमान बताया ही, राबड़ी देवी की बेटी भी इस घमासान में कूद पड़ी. उन्होंने भी अशोक चौधरी को पलटू राम की संज्ञा देते हुए सीएम नीतीश कुमार की दलाली का फर्ज अदा करने का आरोप लगाया. जिससे भड़कीं दीपा मांझी ने उनका मुंह नोंच लेने की धमकी दे डाली.