केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर की गई टिप्पणी पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने आपत्ति जताई है. न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में सांसद महुआ मोइत्रा ने गिरिराज सिंह पर दिनकर जी की एक कविता के बहाने निशाना साधा है.
महुआ मोइत्रा बोलीं कि, "एक कविता है जिसमें वे कहते हैं, जिस पापी को गुण नहीं; गोत्र प्यारा है, समझो, उसने ही हमें यहां मारा है, भारत अपने घर में ही हार गया है."
टीएमसी की महिला सांसदों ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन करके भी अपना विरोध जताया और उन्हें कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग की है.
इसके साथ ही महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को माफी मांगने के लिए कहा. महुआ बोलीं कि, "उन्हें माफी मांगनी चाहिए लेकिन वे माफी नहीं मांगेगे." इससे पहले भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट के जरिए महुआ मोइत्रा ने गिरिराज सिंह की टिप्पणी की आलोचना की थी.
Rajasthan: जयपुर के राजपूत सभा भवन लाया गया सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का पार्थिव शरीर