दिग्गज समाजवादी नेता शरद यादव (Sharad Yadav) के निधन के बाद से ही शोक की लहर दौड़ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar), कांग्रेस नेता राहुल गांधी (rahul gandhi) समेत सभी नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है. PM मोदी ने कहा कि शरद यादव जी के निधन से बहुत दुख हुआ. अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने खुद को सांसद और मंत्री के रूप में प्रतिष्ठित किया. मैं हमेशा हमारी बातचीत को संजो कर रखूंगा.
वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शरद यादव जी से मेरा बहुत गहरा संबंध था. मैं उनके निधन की खबर से स्तब्ध एवं मर्माहत हूं. वे एक प्रखर समाजवादी नेता थे. इनके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि शरद यादव जी समाजवाद के पुरोधा होने के साथ एक विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है.