Lalu Yadav: डोरंडा कोषागार चारा घोटाला मामले में पांच साल की सजा होने के बाद RJD नेता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने प्रतिक्रिया दी है. उनके ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से दो ट्वीट किए गए है. लालू यादव ने एक ट्वीट में कहा- "अन्याय असमानता से तानाशाही ज़ुल्मी सत्ता से लड़ा हूं लड़ता रहूंगा. डाल कर आंखों में आंखें सच जिसकी ताक़त है साथ है जिसके जनता उसके हौसले क्या तोड़ेंगी सलाख़ें."
लालू यादव ने एक अन्य ट्वीट में कहा- "मैं उनसे लड़ता हूं जो लोगों को आपस में लड़ाते हैं. वो हरा नहीं सकते इसलिए साजिशों से फंसाते हैं. ना डरा ना झुका, सदा लड़ा हूं, लड़ता ही रहूंगा लड़ाकों का संघर्ष कायरों को ना समझ आया है ना आएगा."
एक क्लिक में जानें, चुनावी राज्यों का हाल
वहीं बेटे तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा "कोर्ट के फैसले पर हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. हमने पहले भी कहा था कि ये कोई अंतिम फैसला नहीं है. हाई कोर्ट में हमने इस मामले को रखा है और हमें पूर्ण विश्वास है कि वहां फैसला लालू जी के पक्ष में आएगा."
वहीं, सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसको लेकर उन्हीं के पार्टी के कुछ नेताओं पर सवाल उठाए. सीएम बोले- 'मुझे कुछ नहीं कहना है. हमने तो केस किया नहीं है, जिन्होंने उनके खिलाफ केस किया था आज वे उन्हीं के साथ हैं.
वहीं, लालू यादव को सजा सुनाए जाने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सजा और 60 लाख के जुर्माने से किसी को आश्चर्य नहीं हुआ. ये तो होना था.
ये भी पढ़ें| Doranda fodder scam: लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले में 5 साल की सजा, 60 लाख का जुर्माना भी