महाराष्ट्र की राजनीति से औरंगजेब अभी भी 'कब्र' में जाने को तैयार नहीं है. मुगल बादशाह औरगंजेब पर जारी सियासत में अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना(MNS) भी कूद पड़ी है. बुधवार यानी 14 जून को अध्यक्ष राज ठाकरे का जन्मदिन था. इस मौके पर राज ठाकरे ने अनोखा केक काटा है. इस केक पर औरंगजेब की तस्वीर बनी हुई थी.
जिसकी गर्दन पर उन्होंने चाकू चलाया. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से औरंगजेब और टीपू सुल्तान के नाम पर महाराष्ट्र में सियासी बवाल मचा हुआ है. राज्य के अहमदनगर और कोल्हापुर में तो हिंसक घटनाएं भी हो चुकी हैं.
दरअसल, बुधवार (14 जून) को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना(MNS) प्रमुख राज ठाकरे का जन्मदिन था. पार्टी कार्यकर्ता एक बड़ा सा केक लेकर मुंबई स्थित उनके पर पहुंच गए. इस केक पर एक तरफ औरंगजेब की तस्वीर लगी थी. इसके बाद राज ठाकरे के छूरा केक पर घोंपकर केक काटा.
गौरतलब है कि कोल्हापुर में पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में औरंगजब पर शुरू हुई सियासत यहां के अहमदनगर और कोल्हापुर में हिंसक रूप ले चुकी थी. हालात काबू में करने के लिए कोल्हापुर में इंटरनेट सेवाओं को भी कुछ समय के लिए बंद किया गया था. इस घटना के बाद विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच सियासी घमासान छिड़ गया था.
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में एक जुलूस के दौरान मुगल बादशाह औरंगजेब के पोस्टर लहराने का मामला सामने आया था. इस मामले में स्थानीय पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया था. यह जुलूस रविवार सुबह 9 बजे फकीरवाड़ा इलाके में निकाला गया था.
इसी दौरान 'जुलूस में संगीत और डांस के बीच चार लोगों ने औरंगजेब के पोस्टर लहराए गए थे. इन चार लोगों के खिलाफ आईपीसी(IPC) की धारा के तहत एक समुदाय द्वारा दूसरे समुदाय को भड़काने की मंशा से किया कृत्य, धार्मिक भावनाओं को आहत करने और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.