Maharashtra: महाराष्ट्र की सियासत में अब बिंदी को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. हिंदुत्ववादी नेता संभाजी भिड़े (Sambhaji Bhide) ने एक महिला पत्रकार (female journalist) को बयान देने और बात करने से इनकार कर दिया, क्योंकि उन्होंने बिंदी नहीं लगाई थी. हां, भिडे़ ने साफ कहा कि पहले बिंदी (Bindi) लगाकर आइए फिर बयान लीजिए. उन्होंने कहा कि महिला भारत माता की तरह होती हैं, ऐसे में बिंदी न लगाकर उन्हें विधवा की तरह नहीं दिखना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: बीच सड़क राहुल गांधी ने खेला क्रिकेट, बच्चे को गेंद फेंकते आए नजर...वीडियो वायरल
दरअसल, संभाजी भिड़े सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात कर बाहर निकले थे, और महिला पत्रकार ने इसी मुलाकात को लेकर ही उनसे सवाल किया था. जिसपर उन्होंने पहले बिंदी लगाकर आने की बात कही. बड़ी बात ये हुई कि ये कहते हुए संभाजी भिड़े कैमरे में कैद हो गए और वीडियो वायरल हो गया.
जिसके बाद सियासी गलियारे से लेकर सोशल मीडिया तक बवाल मच गया. एक तरफ महाराष्ट्र महिला आयोग ने भी संभाजी भिड़े को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है. दूसरी तरफ विपक्ष भी हमलावर हो गया है. वहीं उस महिला पत्रकार ने भी अपना पक्ष रखते हुए ट्वीट किया कि ये लोकतंत्र है और बिंदी लगाना या ना लगाना उनकी निजी पसंद है.
बता दें कि संभाजी भिड़े का विवादों से पुराना नाता है. साल 2018 में उन्होंने ये कह दिया था कि उनके बगीचे के आम खाने के बाद कई दंपतियों के घर बेटा पैदा हुआ है, भिड़े के इस बयान की भी चौतरफा आलोचना हुई थी और नासिक महानगर पालिका ने नोटिस जारी किया था.