महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) के मुद्दे पर सियासी पारा गरमाया हुआ है. शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग पार्टियां 'सियासी पाठ' करती नजर आई. ऐसे में पुणे (Pune) के मारुति नंदन मंदिर में मनसे (MNS) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thakrey) ने हनुमान जी आरती की. मंदिर पहुंचने पर राज ठाकरे का भव्य स्वागत किया गया. यहां उन्होंने हनुमान जी की आरती उतारकर भगवान का आशीर्वाद लिया. इस मौके पर मंदिर बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
आरती से आरती का 'जवाब'
राज ठाकरे की हनुमान आरती करने के बाद शिवसेना (Shiv Sena) की ओर से भी महाआरती की गई. मुंबई में शिवसेना की तरफ से आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने महाआरती की. चर्चा है कि आदित्य ठाकरे ने राज ठाकरे की आरती करने का जवाब देने के लिए ऐसा किया.
शिवसेना ने बताया 'नव हिंदू ओवैसी'
इससे पहले, मस्जिदों में लाउडस्पीकर (loudspeakers in mosques) के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने वाले राज ठाकरे पर अप्रत्यक्ष तौर पर निशाना साधते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने MNS चीफ को 'नव हिंदू ओवैसी' और उनकी पार्टी को 'नव हिंदुत्व एआईएमआईएम' बता दिया. राउत ने दावा किया कि खुफिया जानकारी से पता चला है कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की साजिश चल रही है और महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार को बर्खास्त करने के लिए राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की जाने वाली है.
लाउडस्पीकर विवाद से सुर्खियों में राज ठाकरे
गौरतलब है कि राज ठाकरे ने कुछ दिन पहले महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी देते हुए सरकार मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा दें, नहीं तो मनसे कार्यकर्ता मस्जिद के सामने लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा बजाएंगे. मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) को 3 मई तक का अल्टीमेटम दिया है.