प्रयागराज हिंसा (Prayagraj Violence) के मुख्य आरोपी मोहम्मद जावेद अहमद उर्फ जावेद पंप (Javed pupm) के आलीशान घर को रविवार को ध्वस्त कर दिया गया. प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के बुलडोजर (Bulldozer) ने जावेद के घर को जमींदोज कर दिया. यूपी में इस बुलडोजर एक्शन को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पीडीए के बुलडोजर एक्शन पर राज्य सरकार को घेरा.
अखिलेश ने ट्वीट कर कहा,"ये कहां का इंसाफ है कि जिसकी वजह से देश में हालात बिगड़े और दुनिया भर में सख्त प्रतिक्रिया हुई वो सुरक्षा के घेरे में हैं और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को बिना वैधानिक जांच पड़ताल बुलडोजर से सजा दी जा कही है। इसकी अनुमति न हमारी संस्कृति देती है, न धर्म, न विधान, न संविधान." इससे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ( keshav prasad maurya) ने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में दंगा, हिंसा और पत्थरबाजों के खिलाफ यूपी पुलिस कार्रवाई करती है तो अखिलेश यादव को बड़ा दर्द होता है, इसके पीछे कारण क्या है?
ये भी पढ़ें-Video: बोरवेल में गिरे राहुल का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, बाल्टी से कर रहा है खुद की मदद
बता दें कि अखिलेश ने शनिवार को लॉकअप में युवक की पिटाई का वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि उठने चाहिए ऐसी हवालात पर सवालात, नहीं तो इंसाफ खो देगा अपना इकबाल. यूपी में मानवाधिकार हनन और दलित उत्पीड़न अव्वल नंबर पर. बता दें कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुए पथराव के मामले में पुलिस ने कड़े एक्शन लिए हैं. पुलिस ने 70 नामजद अभियुक्तों और 5000 से भी ज्यादा अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ 29 गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.