The Kashmir Files पर नई राजनीति, Vivek Agnihotri ने शेयर की Indira Gandhi की चिट्ठी

Updated : Mar 15, 2022 18:02
|
Editorji News Desk

11 मार्च को रिलीज के साथ ही देशभर में चर्चा का मुद्दा बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. फिल्म पर कांग्रेस (Congress) की केरल इकाई ने विवादास्पद टिप्पणी और गांधी परिवार की चुप्पी के बाद फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek agnihotri) ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की एक चिट्ठी (letter) शेयर कर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी है.

अग्निहोत्री ने इस चिट्ठी का स्क्रीन शॉट ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि 'प्रिय राहुल गांधी जी, आपकी दादी की राय अलग थी. इंदिरा गांधी ने ये जवाबी चिट्ठी 8 जनवरी 1981 को न्यूयार्क में रहने वाले कश्मीरी पंडित डॉक्टर एन मित्रा को लिखा था.

ये भी पढ़ें: फिल्म 'The Kashmir Files' पर पीएम मोदी का बड़ा बयान, कहा- सच को दबाने की कोशिश हुई

दरअसल डॉ मित्रा ने कश्मीर में रह रही अपनी भतीजी के अचानक लापता हो जाने पर तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी को चिट्ठी लिखी थी. जिसके जवाब में इंदिरा गांधी ने लिखा था कि 'मैं आपकी चिंता समझती हूं. मैं भी दुखी हूं कि ना तुम जो कश्मीर में पैदा हुई, न मैं, जिसके पूर्वज कश्मीर से आते हैं, दोनों ही कश्मीर में एक छोटा टुकड़ा जमीन भी नही खरीद सकते. लेकिन फिलहाल, मामला मेरे हाथ में नहीं है. मैं इस मुद्दे को ठीक करने के लिए जो चीजें जरूरी हैं वो अभी कर नहीं सकती, क्योंकि भारतीय प्रेस और विदेशी प्रेस दोनों ही मेरी छवि एक दबंग सत्तावादी के रुप में दिखा रहे हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'लद्दाख में कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit) और बौद्धों के साथ बहुत गलत व्यवहार किया जा रहा है और उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है.'

बता दें कि केरल कांग्रेस ने फिल्म में दिखाए गए मुद्दे को लेकर कहा है कि कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit) के विस्थापन के लिए RSS के सदस्य और उस समय के गवर्नर रहे जगमोहन सिंह जिम्मेदार थे. जबकि उस वक्त केंद्र में बीजेपी समर्थित वीपी सिंह की सरकार थी. उसके बावजूद कश्मीरी पंडितों का पलायन हुआ और सरकार ने कुछ नहीं किया. इसके बाद ही मामले ने तूल पकड़ा और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का पत्र शेयर कर एक तरह से कांग्रेस पर सवाल उठाया है. हालांकि, अब तक इस पर गांधी परिवार का जवाब नहीं आया है.

 

The Kashmir filesletterIndira GandhiVivek Agnihotri

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?